धनबाद के उद्योगपतियों ने कोयला प्रोडक्शन सिस्टम पर उठाए गंभीर सवाल, हाल यही रहा तो कहना पड़ सकता है कि धनबाद कभी हुआ करता था औद्योगिक शहर

धनबाद के उद्यमियों ने कोयला उद्योग की पूरी सिस्टम पर ही सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि कोयला, बिजली संकट के साथ रंगदारी से यहां के उद्योग त्रस्त हैं. राज्य सरकार हो अथवा केंद्र सरकार, धनबाद में संचालित हार्ड कोक उद्योग को लेकर कोई सरकार गंभीर नहीं है. धनबाद में रंगदारी चरम पर है. दिनदहाड़े गोली, बम चल रहे हैं. रंगदारी मांगी जा रही है. ऐसे माहौल में उद्योग चलाना हिमालय पर चढ़ने के समान है.

धनबाद के उद्योगपतियों ने कोयला प्रोडक्शन सिस्टम पर उठाए गंभीर सवाल, हाल यही रहा तो कहना पड़ सकता है कि धनबाद कभी हुआ करता था औद्योगिक शहर