धनबाद के प्यासे लोग पहुंचे विधायक के पास, फिर राज सिन्हा ने क्या कहा, आप भी पढ़िए


धनबाद (DHANBAD): बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग आज अपना धैर्य तोड़कर सैकड़ों की संख्या में विधायक राज सिन्हा के घर पहुंच गए. विधायक को अपनी परेशानी बताई, अधिकारियों के लापरवाही की कहानी सुनाई. बताया कि पीएचइडी, जुडको और निगम के बीच हम पीस रहे हैं और खाना तो मिल जा रहा है, लेकिन पानी के लिए तरस रहे हैं. इधर, इस मामले पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, केंद्र सरकार से हर घर जल योजना के लिए पैसा आ रहा है, लेकिन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता को परेशानियां हो रही हैं.
विकास योजनाओं पर नहीं हो राजनीति
उन्होंने कहा कि पहले 60 एमएलडी पानी धनबाद को सप्लाई होता था लेकिन नई सरकार आने के बाद उसको घटाकर 40 एमएलडी कर दिया गया. उन्होंने इसके लिए मंत्री से बात की, उनके घर जाकर उनसे भेंट की, तब जाकर अभी 55 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है. उसमें भी कई एमएलडी पानी लीकेज के कारण बह जा रहा है , बेकार हो जा रहा है. कोई देखने वाला है ही नहीं. विधायक ने कहा कि अगर अधिकारी नहीं चेते, जनता को सुविधाएं नहीं मिली तो बाध्य होकर उन्हें फिर कोई कड़ा कदम या बड़ा आंदोलन करना होगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए ,जनता को अगर पीने का पानी हम नहीं दे सके तो फिर अधिकारियों के रहने का क्या मतलब है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+