धनबाद जिले में कांग्रेस की गौरव यात्रा का तीसरा दिन, नेता बोले - भारत के नवनिर्माण के लिए सड़क पर उतरे


धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले में कांग्रेस की तीसरे दिन की गौरव यात्रा आज गांधी सेवा सदन में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई. बुधवार को यात्रा झरिया में रुकी थी. आज सुबह झरिया से यात्रा शुरू होकर धनबाद पहुंची और तीसरे दिन की यात्रा को विश्राम दिया गया. बता दें कि कांग्रेस की गौरव यात्रा पहले दिन बरवड्डा से सिटी सेंटर, गांधी प्रतिमा तक आई थी. दूसरे दिन बुधवार को सिंदरी से शुरू होकर झरिया पहुंची थी और आज तीसरे दिन गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा विश्राम पाई.
शुक्रवार को फिर यह यात्रा शुरू होगी और कतरास के लिए जाएगी. कांग्रेसियों का कहना है कि आज फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर सत्ता पर काबिज लोग देश को महंगाई, बेरोजगारी की आग में झोंक दिए है. सांप्रदायिक ताकतें हावी हो रही है. ऐसे में हम पुराने भारत के नवनिर्माण के लिए सड़क पर उतरे हैं और पूरे देश में यह कार्यक्रम चल रहा है.
धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी ने कहा कि तिरंगा पर तो कांग्रेस का अधिकार है लेकिन आज इस पर भी कब्जा करने की कोशिश हो रही है. यह बात सही है कि तिरंगा हर घर में फहरना चाहिए ,क्योंकि तिरंगा ही देशवासियों की शान है.
वरीय कांग्रेस नेता सह पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग देश को जोड़ने के लिए सड़क पर उतरे हैं और यात्रा कर रहे है. आज देश को जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर बांट दिया गया है हमें पुराना भारत चाहिए और पुराने भारत के गौरव को वापस लाने के लिए हम पर यात्रा कर रहे है. फर्जी राष्ट्रभक्त लोग आज सत्ता पर काबिज है. देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनकी कुर्बानी से हमें आजादी मिली. आज हर चीज पर जीएसटी लगा हुआ है, ऐसे में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
वही, कार्यक्रम के संयोजक जय शंकर पाठक ने कहा कि हमारी यात्रा का आज तीसरा दिन है. झरिया से आज हम धनबाद पहुंचे है. यह यात्रा 14 तारीख को समाप्त होगी. हम लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह ठाना है कि लोगों को यह बताया जाए कि किन-किन लोगों के बलिदान से हमें यह आजादी मिली है. देश को एक सूत्र में बांधना ही हमारा मकसद है. आज देश में दुर्भावना फैला कर देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने ठाना है कि हम देश को एक सूत्र में बांधकर रखने के लिए जो भी जरूरी है ,करेंगे और वह सब कर भी रहे है.
4+