चोरी के माल के साथ कदमा में घूम रहे थे चोर, हुए गिरफ्तार


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में लगातार चोरी और छिनतई की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लगातार चोरी की घटनाओ में संलिप्त दो युवकों को पुलिस ने धर-दबोचा है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने चोरी और छिनतई के 6 पीस मोबाइल फोन और चोरी का एक बाइक भी बरामद किया है. दोनों युवकों को पुलिस ने गुरुवार की शाम कदमा के रामनगर से गिरफ्तार किया था. युवकों का नाम प्रकाश राव उर्फ प्रेम उर्फ प्रेम माफिया 21 वर्ष और उसके साथी का नाम पवन कुमार उम्र 20 वर्ष बताया गया है.
ये भी पढ़ें:
पांच वर्ष की रौशनी को कोर्ट के कड़े रुख के बाद मिली शिक्षा की रोशनी, जानिए पूरा मामला
पहले भी जेल जा चुके हैं दोनों युवक
दोनों ही युवक सरायकेला-खरसांवां जिले के आदित्यपुर थाने के साल्डीहबस्ती मांझी टोला के रहने वाले हैं. आज कोर्ट में पेश करने के बाद कदमा पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-413/414/34 l. P. C. के तहत मामला दर्ज किया गया है. कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम दोनों को रामजनम नगर से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों शातिर और अपराधिक पृष्ठभूमि के युवक हैं. कदमा, बिष्टुपुर व साकची थाना से कई बार चोरी व छिनतई के मामले में जेल भी जा चूके हैं. लेकिन जमानत पाने के बाद से पुन: कांड को अंजाम देना शुरु कर देते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+