राजनगर में चोरों का तांडव, एक ही रात दो दुकानों को निशाना बनाकर चोर हुए फरार


सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के महेशकुदर गांव में देर रात चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी कर नकदी और सामान की चोरी की. सुबह जब ग्रामीणों ने दुकानों का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा, तब घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
चोर सबसे पहले सपना जनरल स्टोर में घुसे. दुकान के पीछे लगे एजबेस्टार शीट को तोड़कर बदमाश अंदर पहुंचे और लगभग 37,000 रुपये नकद तथा करीब 1,500 रुपये का सीखा सामान लेकर फरार हो गए. दुकान संचालक भवेश चंद्र दास ने बताया कि काउंटर और रैक पूरी तरह अस्त-व्यस्त मिले, जिससे साफ है कि चोरों ने पूरी योजना के साथ खोजबीन की.
चोरों ने इसके बाद बगल में स्थित गुरु कृपा डिजिटल सेवा CSC केंद्र को भी निशाना बनाया. केंद्र के संचालक अश्वनी कुमार प्रधान और ऑपरेटर विश्वजीत प्रधान ने बताया कि काउंटर में रखे 35,000 रुपये चोरी हो गए.
दोनों वारदातों की शैली एक जैसी होने से माना जा रहा है कि एक ही गैंग ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है.
लगातार एक रात में दो दुकानों में सेंधमारी ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है. लोगों का कहना है कि दुकानों के बिल्कुल पास घर होने के बावजूद चोरों का इस तरह बेखौफ घूमना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है.
पुलिस द्वारा आसपास के CCTV फुटेज की तलाश की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. चोरी गए सामान और नकदी का ब्योरा तैयार किया जा रहा है.
रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल
4+