पाकुड़ में चोरों का तांडव, शादी में गए एक परिवार के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए और जेवरात


पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में बंद घरों को निशाना बनाने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं. इसी बीच पाकुड़ के बागान पाड़ा में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए.
मकान मालिक विष्णु अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने देर रात घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर अलमारी से सोने–चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए.
परिवार जब समारोह से वापस लौटा, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और जेवरात और रुपए गायब थे. तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. साथ ही मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है, ताकि आरोपियों के निशान तलाशे जा सकें. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+