BREAKING: हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना पंचमाधव स्थित गंगटाही पुल के पास तब हुई जब कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान आसनसोल के कुल्टी निवासी श्रीनाथ यादव की पत्नी पूनम देवी (55 वर्ष), पुत्र जय भगवान यादव (40 वर्ष) और 10 वर्षीय अंशिका कुमारी के रूप में हुई है. परिवार बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.
घटना में कार सवार कुल नौ लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
4+