धनबाद (DHANBAD) : चोरों का साहस और दुकानदार की ढिठाई की यह घटना जान कर आप हैरान रहा जाएंगे. दुकानदार ने दुकान से महज 4 से 6 किलोमीटर दूर हुई चोरी के सामानों को खरीदा और उसे गला भी दिया. पुलिस थोड़ी देर होती हो शायह उससे जेवर भी बना लिए जाते. मामला झरिया के सोना पट्टी में पकड़ का है. सूचना मिलने पर कम से कम 7 थानों की पुलिस झरिया सोना पट्टी पहुंची और गलाया हुआ सोना जब्त की. दुकानदार तो भाग निकला लेकिन उसका एक रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
छठ पर्व के दौरान चोरों ने किया था हाथ साफ
बता दें कि सुदामडीह में छठ पूजा के दौरान जब लोग घाट पर गए थे, तो चोरों ने कम से कम 5 घरों से 25 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली थी. इसमें गहने भी शामिल थे. चोरी करने के पहले चोरों ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा रख दिया था. जिससे उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद नहीं हो. पुलिस ने झरिया सोना पट्टी की दुकान से सोना गलाने की मशीन, गलाया हुआ सोना, चांदी आदि जब्त किए हैं. पुलिस ने इस संबंध में राजू अंसारी नामक चोर को हिरासत में लिया था और उसी की निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उसने स्वीकार किया कि चुराए हुए गहने सोना पट्टी में बेचा गया है. इसी के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले का खुलासा हुआ. बता दें कि 31 अक्टूबर की सुबह छठ का अर्घ्य देने के लिए दामोदर नदी घाट गए बीसीसीएल कर्मी रामस्वरूप प्रसाद, अजय शर्मा, तुलसी विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद के घर का ताला तोड़कर नगदी सहित 25 लाख से अधिक के गहनों की चोरी हुई थी. इस घटना ने पुलिस को परेशान कर दिया था. शुक्रवार को पूर्व पार्षद के नेतृत्व में सुदामडीह थाना की महिलाओं ने घेराव भी किया किया था. चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+