लातेहार (LATEHAR): भ्रष्टाचार के खिलाफ लातेहार में एसीबी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिले के सदर अस्पताल में रंगे हाथ घूस लेते फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह किसी काम के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत कि मांग कर रहे थे. फिलहाल फार्मासिस्ट कि गिरफ्तारी के बाद से सदर अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट परमानंद कुमार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत कि मांग कर रहे थे. जिसके जानकारी एसीबी को मिली थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने अपने स्तर से जांच की. मामले का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम अस्पताल पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान एसीबी की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते परमानंद कुमार को रंगे हाथों धर पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद परमानंद कुमार ने एसीबी के अधिकारी को बताया कि यह पैसा उनका नहीं है. यह पैसा उन्होंने अस्पताल के एक डॉक्टर के कहने पर लिया है. वह यह पैसा लेकर डॉक्टर को देने वाले थे, जिससे उनकों उस पैसे का कुछ हिस्सा मिलता. फिलहाल एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई है. जहां एसीबी की टीम उनसे पूछताछ करेगी. जिसके बाद ही इस सच्चाई से पर्दा हटेगा. हालांकि परमानंद अस्पताल के किस डॉक्टर कि बात कह रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
4+