बोकारो(DHANBAD): धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने आज बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जिला प्रशासन को खुली चेतावनी दी है. कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जिस प्रकार से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है और धार्मिक मामले में दखल दिया जा रहा है. वह कहीं से उचित नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारी अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाने का काम करें नहीं तो जनता चुप नहीं बैठेगी.
कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह पर भी ढुल्लू महतो ने बोला हमला
ढुल्लू महतो ने एक बार फिर से बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिन व्यवसायियों और प्रमुख लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई थी उसे वापस करा लिया गया है, जबकि अनुकंपा और बेचारे विधायक कुमार जय मंगल सिंह को काफी सुरक्षा दी गई है. जिसका वह दुरुपयोग करते हैं और करोड़ों रुपए खर्च उनके सुरक्षा में हो रहा है. उन्होंने इस मामले की में भी जांच की मांग की है.
हत्या के मामले की जांच की मांग की
ढुल्लू महतो ने कहा कि जिस प्रकार से बोकारो में हत्या हुई और उसमें आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. इस मामले का एनआईए से जांच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई राजनेता पुलिस अधिकारी भी हो सकते हैं. बिना जांच के मामला साफ नहीं हो पाएगा.
रिपोर्ट-संजीव कुमार
4+