Breaking News:-झारखंड कांग्रेस को झटका, जामताड़ा कांग्रेस अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन, विधायक इरफान को ठहराया जिम्मेदार


जामताड़ा- कांग्रेस पार्टी में टूट, अलगाव और बिखराव लगातार जारी है. झारखंड कांग्रेस के अंदर तो बगावत विधायकों में सुलग ही रही है. इसी कवायाद में जामताड़ा कांग्रेस अध्यक्ष हरिममोहन मिश्रा पार्टी से त्यागपत्र प्रदेश संगठन को भेज दिया है. साथ ही जमशेदपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष बीजेपी का दामन थाम लिया है. पार्टी छोड़ने की वजह अपने त्याग पत्र में हरिमोहन मिश्रा ने स्थानीय विधायक इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी पर संगठन को कमजोर करने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ भी कई बाते बोली है. हरिमोहन मिश्रा के जाने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. हरिमोहन मिश्रा के आने से बीजेपी को काफी फायदा होगा
4+