टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- नये साल का आगाज तो जश्न के साथ जोर-शोर से हो गया है. चारो तरफ खुशहाली और दिवाली जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है. इस बीच इस वर्ष बेरोजगारों के लिए भी चेहरे पर मुस्कान बिखेरगा. अपनी पढ़ाई, मेहनत और लगन की बदौलत सरकारी नौकरी पा सकते हैं. झारखंड में पढ़-लिखे बेरोजागार युवाओं के लिए तो बेहतरीन मौका आने वाला है.
सूबे की हेमंत सरकार 30 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेगी. इसकी भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी . साथ ही मार्च तक नियुक्ति पत्र बांट दिए जायेंगे. प्राथमिकी विद्यालयों में 26001 सहायक आचार्यो की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसकी लिखित परीक्षाएं 12 जनवरी से 31 जनवरी तक होनी है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इसके रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे और टीचर्स को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.
प्लस टू स्कूलों में भी वैकेंसी
झारखंड सरकार प्लस टू स्कूलों में भी टीचर की नियुक्ति पत्र मिलने लगेंगे. लिखित परीक्षा के बाद दिसंबर से ही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम शुरु हो गया है. अब जनवरी में इसका रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. इसके अलावा हाई स्कूलों के लिए 2016 के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के परिणाम भी जारी हो रहा है. इधर प्लस टू स्कूलों के प्रयोगशाला सहायक के बचे 84 पदों पर दूसरे चरण के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद परिणाम जारी किया जाएगा. शिक्षकों की भर्ती के अलावा राज्य में विभिन्न विभागों में 10 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. झारखंड सामान्य स्नातक संयुक्त परीक्षा का आय़ोजन 21 और 28 जनवरी को निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 1556 पदों के लिए डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है.
पैरामेडिकल में होगी भर्तीयां
झारखंड में इस साल पैरामेडिकल में भी जमकर भर्तीया होने वाली है. जो युवा इसके काबिल है, वो इसमे परीक्षा पास करके नौकरी हासिल कर सकते हैं. प्रदेश में 2532 पारा मेडिकल कर्मी और 494 पदों पर तकनीकी विशिष्ट योग्यताधारी के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने साल के आखिरी दिन 3026 पदों के लिए विज्ञापन दिया है.
4+