जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को जमशेदपुर में श्री सत्य साई अस्पताल का उद्घाटन किया. बता दें कि झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके की महिलाओं के प्रसव, मां और बच्चे के इलाज के लिए जमशेदपुर बिस्टुपुर श्री सत्य साई अस्पताल का निर्माण किया गया है. यहां मां और बच्चे का फ्री में इलाज होगा. अस्पताल में कैश काउंटर ही नहीं होगा. इस मौके पर राज्पाल ने कहा कि डॉक्टर को हम भगवान का रूप मानते हैं. श्री सत्य साईं अस्पताल मरीजों को भगवान मानता है. जब हम किसी को भगवान मानते हैं तो उनके प्रति एक श्रद्धा होती है और ऐसे ही श्रद्धा मरीजों के प्रति इस अस्पताल का है. जिसके प्रति श्रद्धा होती है वहां सेवा भावना होती है.
राज्यपाल रमेश बैस का आयोजन
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अस्पताल गरीबों के लिए एक वरदान साबित होगा. झारखंड में आज भी गरीबी के कारण लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं. झारखंड गरीब प्रदेश है, आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां के रहने वाले आदिवासियों को ये पता नहीं होता कि उन्हें क्या बीमारी है. आज भी सुदूर गांव में लोग झाड़-फूंक पर निर्भर है. श्री सत्य साईं अस्पताल रायपुर की तरह ही अगर जमशेदपुर में भी अस्पताल खोल दिया जाए तो लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. आज जिस तरह मदद एंड चाइल्ड हेल्थ केयर का उद्घाटन किया गया है, ठीक उसी तरह आने वाले समय में रायपुर की तरह निशुल्क अस्पताल खोलने की उम्मीद संस्था से लगायी है. जिसमें मरीजों को ऑपरेशन दवा के साथ-साथ उनके साथ रहने वाले परिजन को भी खाने-पीने की सुविधा मिलेग. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां हार्ट सर्जरी के अस्पताल भी खोले जाएंगे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+