रांची(RANCHI): राज्य के नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे को राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने जारी किया समन है. मालूम हो कि यह समन मेयर आशा लकड़ा की शिकायत पर जारी हुआ है. समन के अनुसार 5 दिसंबर को नगर विकास सचिव को आयोग के समक्ष पेश होना होगा. जानकारी के अनुसार निगम परिषद से बिना स्वीकृति प्रदान हुए 298 योजनाओं का काम हुआ था. मालूम हो कि लगभग 577 करोड़ 64 लाख रुपए की स्वीकृति के लिए बार-बार मेयर पर दबाव बनाया जा रहा था. स्वीकृति प्रदान नहीं करने पर मेयर के संवैधानिक अधिकार को हनन करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके खिलाफ राष्ट्रीय जनजाति आयोग से मेयर आशा लकड़ा ने 8 अप्रैल, 2022 को आयोग में शिकायत दर्ज कराया था. शिकायत यह दर्ज कराई गई कि आदिवासी जनप्रतिनिधि होने के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
4+