देवघर(DEOGHAR): तीर्थ नगरी होने के कारण देवघर में सालों भर देश और विदेश से श्रद्धालु आते है. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करना इनकी पहली प्राथमिकता होती है. इसके बाद ये यहाँ के पर्यटन स्थलों का आनंद लेना नही भूलते. इन्ही में से एक पर्यटन स्थल है नंदन पहाड़ जहां हर वर्ग और आयु के सैलानियों के मनोरंजन की व्यवस्था है.
मेडिसिनल और हर्बल प्लांट की जानकारी अब लेंगे सैलानी
देवघर शहर में मौजूद नंदन पहाड़ अपने मनोरम दृश्य के लिए जाना जाता है. सालों पहले सैलानियों के लिए यहाँ प्रशासन द्वारा एक मनोरंजन पार्क का निर्माण कराया गया है. इस पार्क में छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगो के मनोरंजन की व्यवस्था है. पार्क से खूबसूरत नजारा शहर का देखने को मिलता है. सालों भर यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन अब इस पर्यटन स्थल को और विकसित करने का निर्णय लिया है, ताकी ज्यादा से ज्यादा सैलानी यहाँ आये. प्रशासन द्वारा प्रकृति का आनंद लेने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मेडिसिनल और हर्बल प्लांट पार्क का निर्माण कराने का फैसला लिया है. जिला उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों के साथ नंदन पहाड़ का जायजा लिया. मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि यहां दिन प्रतिदिन सैलानियों की संख्या बढ़ रही है. इन सैलानियों के स्वास्थ्य लाभ और तरह तरह की जानकारी प्राप्त हो इसके लिए दुर्लभ प्रजाति के मेडिसिनल और हर्बल प्लांट पार्क स्थापित किया जायेगा. जिला प्रशासन की मंशा है की जो भी यहाँ आये वो सुखद अनुभव के साथ कई तरह की जानकारी अपने साथ ले कर वापस जाए.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+