रांची(RANCHI): - झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेएससीए की इकाई कंट्री क्रिकेट क्लब में विवाद उत्पन्न हो गया है . रविवार को बुलाई गई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ा कि कुछ ही मिनट में मीटिंग समाप्त कर दी गई और गवर्निंग कमेटी ने सारे संशोधन पास कर दिया है. विरोधी पक्ष ने कानून का सहारा लेने की बात कही है.
जानिए कैसा था मीटिंग का नजारा
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कंट्री क्रिकेट क्लब की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग बनाई गई थी इसमें लगभग 400 सदस्य हैं. बैठक इसलिए बुलाई गई थी कि क्लब के आर्टिकल में संशोधन किया जाए. एक संशोधन यह भी था कि अध्यक्ष का कार्यकाल कम से कम 2 साल किया जाए. कल 53 संशोधन किए जाने थे लेकिन हंगामा की वजह से कोई चर्चा नहीं हो पाई. फिर भी गवर्निंग कमेटी ने उसे पास कर दिया. हजारीबाग के सांसद और कंट्री क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर मनीष जायसवाल ने आरोप लगाया कि गवर्निंग कमेटी के लोगों ने कथित रूप से मनमाने ढंग से मीटिंग बुलाकर सारे संशोधन को पास कर दिया. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और क्लब के सदस्य राजकुमार मलिक ने भी कहा कि गवर्निंग कमेटी का यह तरीका गलत है. उसके खिलाफ कानून का सहारा लिया जाएगा. कंपनी एक्ट के तहत इस मामले को उठाया जाएगा.
उधर गवर्निंग काउंसिल के कई लोगों ने यह कहा कि कुछ लोग इसमें विवाद करना चाहते थे इसलिए उन्होंने हंगामा किया. परंतु अधिकांश लोग संशोधन के पक्ष में थे. एक बड़ा संशोधन किया था अध्यक्ष और सचिव का कार्यकाल कम से कम 2 साल होना चाहिए.1 साल के कार्यकाल में ठीक तरीके से काम नहीं हो पा रहा है.विरोध के बावजूद संशोधन पास हो गया सिर्फ तीन संशोधन को छोड़ दिया गया है.
4+