टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- कभी-कभी छोटी-छोटी बात इतनी ब़ड़ी औऱ नागवार हो जाती है, जिसका अंजाम इतना होता है कि इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. पलामू के नोआडीह बाजार में ऐसे ही एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब कपड़े खरीदने को लेकर पति और पत्नी के बीच घरेलू झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दिया, एक माह पहले आए नवजात को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ी . उसकी भी जान चली गई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, सभी इस पर चकराए औऱ मायूस थे
कलह ने ले ली जान
तीन लोगों के मौत की वारदात नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत नामूदाग पंचाय के तेलियाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार तेलियाडीह निवासी भोला भुईयां के घर में ही उसकी 22 वर्षीया पुत्री सविता देवी औऱ दामाद 26 वर्षीय योगेंद्र भुईया रहते थे. स्थानीय लोगों की माने तो योगेंद्र शराब पी कर अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा करता था. ऐस ही गुरुवार के दिन लगभग आठ बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों ने लकड़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तो यहां का नजारा देखकर हैरान हो गये. यहां योगेन्द्र और सविता जमीन पर पड़े हुई थी. इसके साथ ही एक माह के नवजात का मृत शरीर भी पड़ा था. हालांकि, पत्नी सविता की जान तो चली गई थी. लेकिन, योगेन्द्र को बेहोशी की हालत में मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
मुखिया हेमंती देवी ने इसे लेकर बताया कि योगेंद्र भुईयां पिता सहदेव भुईया का घर ग्राम मांडर लक्ष्मीपुर पंचायत में पड़ता है. वह वर्तमान में अपने ससुराल में ही रह रहा था. तब ऐसी घटना घटी. थाना प्रभारी अमन कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि कपड़ा खरीदने को लेकर दो-चार दिन से पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा हो रहा था. सविता देवी रात में खाना खाकर सोने गई थी, इसके बाद सुबह में मां और बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
4+