झरिया - जोडा पोखर में आठ दिनों से पानी नहीं, जानिए कब से नसीब होगा पेयजल


धनबाद (DHANBAD): झरिया एवं जोडा पोखर के आसपास के क्षेत्रों में 8 दिनों के बाद शनिवार को आंशिक जलापूर्ति हुई. अधिकारियों के अनुसार शनिवार की देर रात तक सभी इलाकों में आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी. बता दें कि जल संयंत्र केंद्र से झरिया जाने वाली 30 इंच पाइप लाइन में तकनीकी खराबी के कारण 8 दिनों से जलापूर्ति ठप थी. एक तो मरम्मत कार्य देर से शुरू किया गया और उसे शुक्रवार को पूरा किया गया. इधर, 30 इंच पाइप लाइन के मरम्मत के नाम पर 18 इंच की पाइप लाइन को बंद कर दिया गया.
वेल्डिंग काम में आ रही थी परेशानी
मरम्मत में लगे कर्मियों का कहना है कि वेल्डिंग काम के दौरान रिटर्निंग पानी आ जाने से समस्या हो रही थी. इसलिए 18 इंच पाइप लाइन को भी बंद करना पड़ा. पानी सप्लाई बंद हो जाने से इलाका में हाहाकार मचा हुआ है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है. झमाड़ा के एसडीओ अभिषेक राणा का कहना है कि काम पूरा होने के बाद झरिया रिजरवायर में पहले एक पाइप लाइन को खोला गया , फिर एक घंटे के अंतराल पर दो और पाइप लाइन को खोलकर रिजरवायर में 12 एमजीडी पानी भर लिया गया है. शनिवार की देर रात से आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.
4+