प्यार के सप्ताह में भी फूलों को नहीं मिल रहा बाजार, रंग-बिरंगे फूलों का उत्पादन करने वाली महिला किसानों में खासा मायूसी

पूजा की थाली से लेकर प्रेम के इज़हार तक फूलो की मांग रहती हैं. लेकिन अपने सपनों को पसीने से सींचने वाले किसान आज बाज़ार नहीं मिलने की वजह से धाराशाही हो रहे हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर इन दिनों युवाओं में फूलों के लिए जहां एक ओर रूझान पूरी तरह से बढ़ा रहता है. वहीं दूसरी ओर कुडू प्रखंड क्षेत्र में जरबेरा फूल की खेती करने वाली महिलाओं के सामने बाज़ार को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं.

प्यार के सप्ताह में भी फूलों को नहीं मिल रहा बाजार, रंग-बिरंगे फूलों का उत्पादन करने वाली महिला किसानों में खासा मायूसी