धनबाद(DHANBAD) झारखंड के चर्चित विधायक इरफान अंसारी शनिवार को धनबाद में थे. उन्होंने खनिज की अवैध खुदाई और नगर विकास विभाग को निशाने पर लिया. नगर विकास विभाग फिलहाल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है. इसके बाद से कई तरह के राजनीतिक माने-मतलब निकाले जाने लगे है. विधानसभा की आंतरिक संसाधन समिति के सभापति की हैसियत से विधायक शनिवार को धनबाद पहुंचे थे. वह धनबाद सर्किट हाउस में धनबाद के आंतरिक संसाधन से जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कई तरह की गड़बड़ियां उन्हें मिली है. तालाब निर्माण तो कागज पर ही होने के सबूत मिल रहे है. कागज पर ही तालाब खोद दिए गए है. नगर विकास विभाग भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने साफ कहा कि खनन में धनबाद में बड़ा घोटाला हुआ है और हो रहा है. बैठक में डीएमओ नहीं आए, मेरा नाम सुनते ही कई अधिकारी खुद ना आकर अपने जूनियर को भेज दिया है.
उपायुक्त से बात कर नाराजगी प्रकट की है
इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त से बात की है और इस पर नाराजगी प्रकट की है. सरकार तो योजनाएं बना रही है लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों के गठजोड़ से जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने इसकी रिपोर्ट बना ली है, स्थल का निरीक्षण किया है, विधानसभा के अध्यक्ष शिकायत करेंगे. विधायक इरफान अंसारी काफी मुखर थे. अधिकारियों पर विधानसभा की समिति को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. कुल मिलाकर कहा जाए तो विधायक ने आंतरिक संसाधन से जुड़े विभागों के क्रियाकलापों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई, कोयला, बालू लूट की बात कही. इस बात से भी वह नाराज थे कि खान निरीक्षक के पास न तो कोई डाटा था और न कोई आंकड़ा, खनन विभाग को मिली रॉयल्टी तथा डीएमएफटी फंड का क्या और कितना इस्तेमाल किया गया, यह बताने में अधिकारी असमर्थ रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+