कार्यालय में न तो साहब हैं और ना कोई कर्मचारी, जानिए झरिया के लोगो ने कब कहीं ये बातें


धनबाद (DHANBAD): झरिया चौथाई कुली के लोगों का धैर्य शनिवार को टूट गया. एक महीने से बिजली संकट झेल रहे लोग आज आपा खो दिए और झरिया बिजली कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. बिजली विभाग के कर्मी उनके पहुंचने से पहले ही कार्यालय बंद कर कहीं चले गए. कार्यालय में कोई नहीं था. बिजली कार्यालय पहुंचे लोगों का आरोप है कि एक महीने से बाधित बिजली से वो परेशान हैं.
बार-बार जल जा रहा है ट्रांसफार्मर
बार-बार ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई लेकिन समस्या जैसी थी, वैसी ही बनी हुई है. बिजली नहीं रहने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरसने लगे हैं. लोगों का कहना है कि दिन में वह घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठकर समय गुजारते हैं और रात को छत पर किसी प्रकार समय पार करते हैं. उनका यह भी कहना है कि काफी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन चार्ज होते ही वह फिर से जल गया. इलाके के एसडीओ से बात हुई थी, उन्होंने कार्यालय बुलाया था लेकिन कार्यालय में न तो साहब है और न कोई कर्मचारी.
4+