टुंडी का बाजरा बालू घाट भी विवादों में, जानिए ग्रामीणों ने बैठक में क्या लिया निर्णय


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के टुंडी के बाजरा घाट पर स्टॉक बालू की नीलामी लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीण गोल बंद हो गए हैं. शुक्रवार की शाम सैकड़ों ग्रामीण और छोटे वाहन मालिकों ने जिला परिषद सदस्य जेबा मरांडी की अध्यक्षता में बैठक कर नीलामी लेने वाले ठेकेदार संतोष महतो के खिलाफ मोर्चा खोला. बैठक में पूर्वी टुंडी प्रखंड की तीन पंचायत को छोड़कर बाकी सभी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. ग्रामीणों का कहना है कि संतोष महतो बजरा बालू घाट पर स्टॉक बालू की नीलामी सबसे ऊंची बोली लगाकर ली है.
चालान के नाम पर अधिक पैसे की हो रही मांग
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि नीलामी लेने के बाद आसपास क्षेत्र के स्टॉक सभी बालू को उठाकर अपने स्टॉक यार्ड में जमा कर लिए हैं. और अब चालान (10 0 सीएफटी के लिए) 2500 रुपए देने का दबाव डाल रहे हैं. इसके अलावा बालू की अधिक कीमत ली जा रही है. वाहन मालिकों का कहना है कि स्टॉक बालू की नीलामी के कारण बालू समेत चालान की कीमत इतनी नहीं होनी चाहिए. बालू के लिए पैसा अधिक लग रहा है. और कीमत दोगुनी से अधिक होने के कारण भी बिक्री नहीं हो रही है. इस कारण स्थानीय ग्रामीणऔर छोटे वाहन मालिक परेशान हैं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि संतोष महतो गलत ढंग से नदी घाट का बालू अपने स्टॉकयार्ड में जमा करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं.
ग्रामीणों ने कहा -नहीं देंगे मनमानी कीमत
गांव वालों ने कहा कि अब वे मनमानी कीमत पर चालान नहीं लेंगे और बजरा बालू घाट से बालू का उठाव भी नहीं करने देंगे. निर्णय लिया गया कि मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद डीसी से मिलेगा. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जेबा मराण्डी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो. ऐनुल हक, बिपिन दां, संतलाल बाबा, प्रदीप बास्की, चंडी चरण, सुकलाल हेम्ब्रम, बसीर अंसारी, नरेश महतो आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.
4+