रांची (TNP Desk) : राज्य में आनेवाले दिनों में मौसम में बदलाव जारी रहेगा. ऐसे में आनेवाले दिनों में छिटपुट बारिश के साथ आंशिक बादल छाये रहेंगे. वहीं बीच बीच में धूप का असर भी देखा जायेगा. इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 12 मार्च तक राज्य का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान दिन के समय धूप होने से लोगों को गर्मी का एहसास होगा. वहीं, 13 मार्च को राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है. इसमें दक्षिणी और निकटवर्ती भाग शामिल हैं, जिसमें सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, बोकारो जिले शामिल हैं. केंद्र के अनुसार 13 मार्च को इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसके बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, जो तीन डिग्री तक की होगी. वहीं, 13 मार्च तक राज्य का औसतन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
बढ़ने लगा है तापमान
वहीं झारखंड के कई जिलों में तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिन जिलों में आंकड़ा 30 को पार कर रहा है, उसमें खूंटी 31 डिग्री सेल्सियस, पाकुड़ 31.5 डिग्री सेल्सियस, सिमडेगा 33 डिग्री सेल्सियस, देवघर 33 डिग्री सेल्सिस पूर्वी सिंहभूम 34.3 डिग्री सेल्सियस है. 30 डिग्री से थोड़ा ही नीचे बोकारो, धनबाद, गोड्डा, रामगढ़ जैसे जिले शामिल है.
अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना कम
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में किसी बड़े बदलाव की संभावना जाहिर नहीं की है. झारखंड में अगले 3-4 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 2 दो दिन में इसमें 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने के आसार हैं.
4+