रांची (RANCHI): झारखंड में एक बार वापस से बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज 17 अक्टूबर से झारखंड के कुछ इलाकों में वापस से बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में येलो ऑलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही 23 अक्टूबर के साथ कई इलाकों में बादल छाए रह सकते है.
इन इलाकों में हो सकती बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में रांची, रामगढ़, बोकारो, सिमडेगा, गुमला औऱ पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है. बता दें कि रांची में आज शाम से अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है, तो वहीं कहीं शाम से ही तेज हवाएं चल रही है. जिससे रांची का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
4+