टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्से में 25 जुलाई तक मौसम में काफी बदलाव देखा जा सकता है . राज्य के कई हिस्सों में 25 जुलाई तक गरज के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
चक्रवाती तूफान का असर
झारखंड में बारिश की संभावना के पीछे बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान को बताया जा रहा है कि . इसके चलते पूरे राज्य में इसका असर देखा जाएगा. हालांकि, अभी तक मानसून की बात की जाए तो राज्य में ये एक्टिव तो है. लेकिन अभी तक उतना पानी नहीं बरसा है. जितना बरसना चाहिए था. इससे किसानों के फसल को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है .
4+