पत्नी को मायके छोड़ कर घर लौटे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


देवघर ( DEOGHAR): देवघर में इन दिनों आत्महत्या की घटना में वृद्धि हो रही है..जहाँ बीते कल दो लोगों ने आत्महत्या की, वहीं आज एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. आज की घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के बड़ामेरखी गांव की है. 25 वर्षीय छोटेलाल पाण्डेय ने फंदा से झूलकर अपनी जान ले ली. हालांकि आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 2020 में सारवां थाना के बलिया चौकी में निशु के साथ हुई थी. इनसे एक डेढ़ माह का बच्चा भी है..मृतक कल ही अपनी पत्नी को उसके मायके में छोड़ कर अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ वापस घर आया था. आज उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. इधर पुलिस आत्महत्या की वजह की तफ्तीश कर रही है. कल भी देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में 18 वर्षीया युवती और एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी.
रिपोर्ट - रितुराज सिंहा, देवघर
4+