धनबाद में कुत्तों का आतंक देखिये, कैसे नोंच कर बच्ची की ले ली जान


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर में कुत्तों का आतंक देखिये. 15 अगस्त की शाम एक बच्ची को कुत्तों के झुंड ने इस तरह नोच डाला कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वह गोविंदपुर द्वारिका सिटी निवासी मुकेश कुमार सिंह की पुत्री थी. बच्ची की उम्र 7 वर्ष के आसपास थी . उसका नाम अन्या सिंह था. मां विभा सिंह से मिली पूजा सामान की लिस्ट पड़ोसी दंत चिकित्सक के घर देने अन्या जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
दोनों घरों के बीच सुनसान जगह पर आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. उसकी गर्दन पकड़ कर उसे पटक दिया और बुरी तरह से नोच डाला. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घर से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई घटना में उसकी मौत हुई. अन्या झारखंड पब्लिक स्कूल, बलियापुर में कक्षा वन में पढ़ती थी. पिता मुकेश कुमार सिंह दिल्ली के एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर का काम करते हैं. मंगलवार दिन में एक बजे खुदिया नदी में उसका अंतिम संस्कार किया गया. एक वर्ष पूर्व ही उन्होंने द्वारका सिटी में जमीन खारीद कर मकान बनाया था. उन्हें एक पुत्र अंश कुमार सिंह है. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी एक बच्चे को कुत्तों ने काट लिया है.
4+