मोटरसाइकिल से गिरने के कारण हुई थी महिला की मौत, देवघर पुलिस ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान नहीं की गई थी जबरदस्ती


देवघर(DEOGHAR): देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में कल ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया गया था कि वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट से प्रहार करने के कारण मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया था. महिला की शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया था. इस मामले को लेकर देवघर पुलिस द्वारा आज पिसी कर घटना की वास्तविकता बताई.
सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने क्या बताया
सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवारों के साथ कुछ आपत्तिजनक व्यवहार नहीं किया गया था. बल्कि महिला चलती मोटरसाइकिल से गिर गयी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने बताया कि कुछ नेता और असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को टारगेट में लेते हुए पूरा माहौल बना दिया गया और ट्रैफिक पुलिस पर महिला को मारने के कारण उसकी मौत होने की हवा उड़ा दी गयी. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसमें 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.
सीसीटीवी के आधार पर असमाजिक तत्वों पर होगी कार्यवाई
सीसीआर डीएसपी ने बताया की पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला चलते मोटरसाइकिल से अपने आप गिर गई थी. डीएसपी ने बताया कि जहाँ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उससे बहुत दूर यह घटना हुई है इसलिए इसमे किसी भी पुलिसकर्मियों का दोष नहीं है. डीएसपी ने बताया कि अब पुलिस फुटेज और फोटोग्राफ के आधार पर वैसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही करने जा रही है जिनके द्वारा इस तरह का माहौल बनाया गया था. बता दें कि मानिकपुर के रहने वाले मोहन साह अपनी माँ के साथ मोटरसाइकिल से सारवां जा रहे थे तभी कुंडा स्थित मेधा सदन हॉस्पिटल के समीप यह घटना हुई.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+