टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- बहुत जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान हो जाएगा, इंडिया और एनडीए दोनों दिल्ली की जंग जीतने को बेताब है और तैयारियों को भी पूरे परवान पर चढ़ी हुई है. भारतीय जनता पार्टी में बदलाव अक्सर देखा जाता रहा है, यहां कब कौन मुख्यमंत्री बन जाए और कब कद्दावर नेता की कुर्सी खिसक जाए कोई नहीं जानता है
लोकसभा चुनाव की तैयारी
आगामी लोकसभा चुनाव में इसकी बानगी दिखेगी, इससे तो शायद ही इंकार किया जा सकता है कि भाजपा नये चेहरों पर भी दांव लगायेगी. साथ ही कोई सिटिंग एमपी का टिकट भी कट सकता है. हाल के दिनों में जो पार्टी की गतविधियां , सोच और समीकरण दिखाई पड़ी है. इससे साफ है कि कभी भी कोई भी बड़ा फैसला लेने से बीजेपी नहीं चुकने और हिचकने वाली है. इन सभी चिजों को देखते हुए बीजेपी में जीते हुए प्रत्याशी भी ये मान कर नहीं बैठ जाए कि टिकट उनका फाइनल है. काफी समझ-बुझकर, फीडबैक, परफोर्मेंस और सर्वसम्मति से ही किसी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
बीजेपी से टिकट मिलना आसान नहीं
दरअसल, झारखंड भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए हर संसदीय क्षेत्र से तीन-तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी. जिसमे सिटिंग सांसदो के साथ दो और नाम होंगे. इसे लेकर लोकसभा प्रभारी, संयोजक और जिलाध्यक्षों से भी फीड बैक लिया जायेगा. इतना ही नहीं चुनाव समिति के सदस्य भी नाम देंगे . हर लोकसभा से आने वाले नामो को प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मीटिंग कर छांटेंगे . इसके बाद केन्द्रीय चुनाव समिति को अवगत कराया जायेगा. तब जाकर केन्द्रीय नेतृत्व इन नामों पर स्वीकृति प्रदान करेगा. इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद किसी प्रत्याशी का नाम फाइनल होगा.
परखने के बाद उम्मीदवारों का होगा चयन
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार को लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार चयन और आगामी तैयारियों, रणनीतियों और समीकरण पर हुई. हालांकि, अभी भी मंथन और मनन चल रहा है. 27 फरवरी को चुनाव समिति की दुबारा बैठक होगी. इसमे सभी सीटों से उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी. पिछलो लोकसभा चुनाव में भाजपा राजमहल और चाईबासा सीट गंवा दिया था. जो संथाल और कोल्हान का क्षेत्र था. इन दोनों हारी हुई सीट पर चुनाव समिति ने विशेष चर्चा की और इनके लिए कई नाम भी आए है. जिस पर अगली बैठक भी चर्चा की जाएगी.
राज्यसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी
चुनाव समिति ने लोकसभा के साथ राज्यसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से अगला प्रत्याशी कौन होगा, इस पर भी चर्चा की गई, जिस पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा, क्योकि भाजपा से राज्यसभा सांसद समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी अबकी बार 400 पार का नारा दे रहीं हैं. लिहाजा, ऐसी सूरत मे झारखंड भाजपा की कोशिश राज्य की 14 सीटों पर कमल फूल खिलाने की होगी, ऐसे में हर चाल और दांव भाजपा सोच समझकर खेलेगी. हालांकि, ज्यादा दिन वक्त नहीं है, कौन सी संसदीय सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इस पर से भी जल्द पर्दा उठा जायेगा .
4+