टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद तमाम तरह की बातें निकल रही है. गीता कोड़ा ने भी कांग्रेस पर जमकर बरसी और तुष्टिकरण करने वाली एक परिवारवाद की पार्टी करार दिया.
भाजपा पर बलमुचू ने कसा तंज
इसकी दरौन कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. उनमे से एक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह आदिवासी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार बलमुचू ने भी इसे लेकर अपनी बात रखी . उनका कहना था कि अब तक भाजपा उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही थी और अब पार्टी की वाशिंग मशीन में उनकी सफाई हो गई.
जेल जाने का सता रहा था डर
बलमुचू ने आगे कहा कि इसकी संभावना बहुत पहले से जतायी जा रही थी. शायद उन्हें भी जेल जाने से डर लग रहा था, इसलिए अच्छा हुआ कि भाजपा में चली गई. उनका कहना था कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच इस मुद्दे को रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा पर्दे के पीछे कुछ और पर्दे के बाहर कुछ और दिखाना चाह रही
भाजपा को घेरेंगे बलमुचू
बलमुचू ने सवाल उठाया कि भाजपा ने गीता कोड़ा को फ्रंट में लाकर ज्वाइनिंग करवाई, जबकि मधुकोड़ा को पर्दे के पीछे क्यों रखा? देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा जो स्वच्छ ईमानदार वाली राजनीति की बात कहती है. वह अब जनता जान चुकी हैं. उन्होंने ये भी बोला कि गीता कोड़ा के साथ मधु कोड़ा भी भाजपा कार्यालय गये थे
4+