पत्नी ही बन गई अपने सुहाग का दुश्मन, प्रेमी संग रच दी अपने ही पति की हत्या की साजिश

सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड रतन गोराई की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. सिक्योरिटी गार्ड की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी. आदित्यपुर पुलिस ने आरोप पत्नी मेनका गोराई, प्रेमी राजू दे और उसके दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को लेकर आदित्यपुर पुलिस ने बताया कि मृतक रतन गोराई प्लास्टिक प्रीमियम कंपनी में गार्ड का काम करता था. 25 जनवरी से गार्ड लापता था. ऐसे में उसकी पत्नी मेनका गोराई ने अपने पति रतन गोराई के लापता होने की शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद मामले की जांच-पड़ताल करने पर पुलिस को भाटिया बस्ती टोल प्लाजा के निकट झाड़ियों से रतन गोराई का शव बरामद हुआ था.
शव पर चाकू के कई निशान पाए गए थे. ऐसे में मामले की जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि मृतक की पत्नी का राजू दे नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. जिस कारण ही पत्नी मेनका गोराई ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रतन गोराई की हत्या की साजिश रची और फिर प्रेमी राजू दे ने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+