प्रायगराज महाकुंभ: दोपहर तक चार करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी, हादसे पर प्रधानमंत्री ने एक्स पर क्या कहा-पढ़िए

धनबाद(DHANBAD) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है-प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है. उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों के हर संभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं. बता दें कि मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु बुधवार को प्रयागराज पहुंचे हुए है. कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया बाधित भी हुई थी. लेकिन अब कई घंटे से सुचारू रूप से श्रद्धालु स्नान कर रहे है.
वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है. जानकारी के अनुसार उन्होंने अब तक तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. उन्होंने स्थिति सामान्य करने और राहत कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए है. इस बीच पता चला है कि महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी घटना होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आना जारी है. मेला प्रशासन के मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे तक करीब 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके है. एक आंकड़े के मुताबिक आज तक पवित्र डुबकी की लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 20 करोड़ को पार कर गई है.
मेला क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया है. ताकि लोग सड़क के बजाये पार्क में बैठ सके. बुधवार को तड़के संगम इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोग घायल हो गए. कुछ लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर ले. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए है. लोग वहां स्नान कर सकते है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आये. बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. कई घायलों का उपचार चल रहा है. कई को हायर सेंटर में भेजा गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+