रांची(RANCHI): लंबे समय से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हम बात कर रहे हैं पंचायत सचिव के लिए चयनित अभ्यर्थियों के बारे में. वे काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं. अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही है. यह सच है कि कुछ राजनीतिक और कुछ कानूनी दांवपेच में फंसकर पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काफी संघर्ष करना पड़ा. लंबा आंदोलन भी करना पड़ा.अब वे नौकरी पाने जा रहे हैं.
जानिए कब मिलने जा रहा है नियुक्ति पत्र
झारखंड में 2016 में पंचायत सचिव पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. कई कारणों से यह रिजल्ट लटका हुआ था. पिछली रघुवर सरकार में ही इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी और इनका रिजल्ट भी आया था. कतिपय कारणों से इस रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों को कोर्ट भी जाना पड़ा. सारा कुछ निपट गया तो अब इनके भाग्य खुलने वाले हैं. इन्हें नौकरी मिलने वाली है. 16 सौ से अधिक पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 22 जून को किया जा रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि गठबंधन सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
4+