इंतजार खत्म ! हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, 39 साल बाद 1984 सिख दंगा प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी खबर

1984 के सिख दंगों को भला कौन भूल सकता है, जब देश जल गया था. तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके दो सिख सुरक्षकार्मियों ने 31 अक्टूबर की सुबह कर दी थी. इस हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़के और इसकी आग से झारखडं भी झुलस गया. हालांकि, जो हुआ वो इंसानियत के लिए धब्बा था. दरअसल, इस दंगे के 39 साल बाद भी मुआवजे की आस में झारखंड के प्रभावित सिख परिवार नजरे लगाए हुए थे. उनकी उम्मीदें जिंदा थी कि, आज नहीं तो कल इसका मुआवजा मिलेगा. उनकी मुराद अब पूरी हो गई है. झारखंड के 41 पीड़तों को मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी.

इंतजार खत्म ! हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, 39 साल बाद 1984 सिख दंगा प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी खबर