जिस ट्रैक पर आ रही थी एक्सप्रेस ट्रेन, माओवादियों ने उसे रात के अंधेरे में किया क्षतिग्रस्त    

Kolhan News झारखंड के कोल्हान में माओवादियों(Kolhan Maowadi) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मनोहरपुर-जराईकेला रेल लाइन(Manoharpur-Jaraikela Railway) को क्षतिग्रस्त कर दिया है. रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन ठप पड़ गया. रेलवे ट्रैक में लगे पैडल क्लिप को निकाल दिया.जिससे ट्रेन दुर्घटना हो सकती थी. इसी ट्रैक पर 22906 हावड़ा-हापा एक्सप्रेस(Howarh Express) आरही थी जिसे मनोहरपुर रोका गया. टाटा अलापुंजा एक्सप्रेस(Tata Alpuja Expres) भी जराईकेला में खड़ी रही.   घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.साथ ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे है. घटना देर रात की बताई जा रही है. बता दे कि माओवादियों ने 10 जुलाई को कोल्हान बंद का आह्वान किया है.छह साथियों की मौत के विरोध में बंद का ऐलान किया है.

जिस ट्रैक पर आ रही थी एक्सप्रेस ट्रेन, माओवादियों ने उसे रात के अंधेरे में किया क्षतिग्रस्त