पलामू(PALAMU) : चौकीदार बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने का हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पलामू में चौकीदार बहाली के लिए निकले विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है. ऐसे में उन्होंने 2 जुलाई 2024 को निकले चौकीदार बहाली के लिए विज्ञापन को निरस्त कर अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ देने की मांग की है. विधायक ने कहा कि चौकीदार का पद अनुसूचित जाति के लोगों को शुरू से दिया जाता रहा है. इस पद पर सेवानिवृत या अन्य कारण से सेवा में नहीं रहने वाले चौकीदार के रिश्तेदार या पुत्र पुत्री की ही नियुक्ति की जाती रही है.
विज्ञापन को निरस्त कर दोबारा आरक्षण के साथ विज्ञापन निकाला जाए
पलामू जिला में चौकीदारों की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में झारखंड सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है. झारखंड की हेमंत सरकार खुद को दलितों की हिमायती कहती है. जबकि इसी सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों ने चौकीदारों की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लोगों को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन को निरस्त कर दोबारा अनुसूचित जाति को आरक्षण के साथ विज्ञापन निकाला जाए. अगर विज्ञापन नहीं निकाला गया तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखा जायेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर एनसीपी न्यायालय की शरण में जाने को भी बाध्य होगी. विधायक ने कहा कि अधिकारियों के इस मनमाने रवैया के पीछे अनुसूचित जाति के लोगों को चौकीदार के पुस्तैनी पद से अलग करना है. प्रदेश एनसीपी का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ इस मामले को लेकर आंदोलन करेगा.
4+