जामताड़ा (JAMTARA) : पश्चिम बंगाल पुलिस के शिकंजे में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक शुक्रवार को कोलकाता से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने तीनों का ऐतिहासिक स्वागत किया. तीन महिनों तक कैश कांड में जेल यातना का दंश झेलने वाले विधायक अपने संपूर्ण रौ में हैं. इन तीनों विधायक के सामने कलंकित हुए सार्वजनिक जीवन में पुनः स्थापित होने की चुनौती है. वहीं पार्टी के अंदर व्याप्त वैमनस्य, षड्यंत्र और गुटबाजी के चक्रव्यूह का सामना करना है. वहीं झारखंड में डी-रेल हुई पार्टी राजनीति के योद्धाओं से मलयुद्ध करना भी पड़ेगा. जेल यात्रा में कलंकित हो कर वापस लौटे तीनों विधायक का अविश्वसनीय स्वागत हुआ.
एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे विधानसभा
कैश कांड में फंसे झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जमानत मिल गई थी. जमानत मिलने के बाद विधायक आज झारखंड विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया गया है. विधायकों ने मांग की पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी करे.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप को कोलकाता में 49 लाख रुपए के साथ बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर पैसे लेकर राज्य की हेमंत सरकार को गिराने का आरोप लगा थी. इसके बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने तीनों के खिलाफ रांची स्थित अरगोड़ा थाना में सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में जीरो एफआईआर कराया था.
रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा
4+