रांची(RANCHI): झारखंड के लिए आज बड़ा दिन है. आज झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक पेश की जाने वाली है. इसे लेकर झामुमो और कांग्रेस के विधायक खासे उत्साहित हैं. इस मौके पर जहां शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कहे उत्साहित हैं, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी के भ्रम से दूर रहने की बात कही. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंड में इतिहास रच गया. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को करना धरना कुछ नहीं है, बस बातें ही करती रहती है.
अगर बीजेपी समर्थन नहीं करती तो क्या करती?
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष की जीत हुई है. हम लगातार सरकार में रहते हुए भी धरना और प्रदर्शन कर रहे थे. उसकी जीत हुई है. इस एतिहासिक पल का आज हिस्सा और गवाह बनने हम आज यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से आमादा है कि हमनें जो संकल्प और वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाए. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला. उनसे जब सवाल पूछा गया कि बीजेपी भी 1932 विधेयक का समर्थन कर रही है तो उन्होंने कहा कि अगर समर्थन नहीं करती तो क्या करती? उनके पास कोई चारा नहीं था. अगर वो समर्थन नहीं करती तो जनता उन्हें बाहर फेंक देती.
“सभी को अपनी बात रखने का है हक”
वहीं आज कैश-कांड में आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक भी विधानसभा पहुंचे. उनके सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी कार्यालय जहां ठीक लगे अपनी बात रखी चाहिए.
4+