गोमिया (GOMIA) : बोकारो जिले के अंतर्गत गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग के लुगू पहाड़ के किनारे स्थापित हनुमान मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर गायब कर दिया गया . शरारती तत्वों की इस करतूत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई . बेरमो अनुमंडल के गोमिया, ललपनिया, तेनुघाट, महुआटांड़, जागेश्वर, रहावन और चतरोचट्टी के थाना प्रभारी सहित गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया .
शरारती तत्वों की करतूत !
26 साल पुराने हनुमान मंदिर में रोज की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रहती थी. लेकिन, शनिवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मूर्ति गायब है . जबकि मंदिर का अन्य सामान जस के तहस रखा हुआ था . ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि समाजिक सोहार्द बिगाड़ने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. मंदिर के पुजारी औऱ गांव वालों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार जांच-पड़ताल कर रही है . डॉग स्कवायड की टीम को मंगाया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है . पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का भरोसा जताया है. किसी तरह का माहौल न बिगड़े, इसे लेकर गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार और सीओ संदीप अनुराग टोपनो भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया .
विहिप ने दिया एक सप्ताह का समय
इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद भी आक्रशित है . इसे लेकर विहिप के विनय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद ठाकुर, विजय कुमार, विकास कुमार सहित अन्य ने गोमिया थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है . जिसमे घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इसे लेकर एक हफ्ते का वक्त दिया गया है.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+