रांची(RANCHI): धनबाद सांसद और अधिकारियों के बीच खटास बढ़ती जा रही है. अधिकारियों की शिकायत लेकर अब ढुल्लु महतो गृह मंत्री तक पहुंच गए है. ढुल्लु ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया है. अपराधियों के साथ सांठ-गांठ कर वारदात को अंजाम देने की बात कही है. गृह मंत्री से झारखंड के धनबाद और कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि कुछ दिन पहले सांसद और बोकारो एसपी के बीच नोंक झोंक हुई थी, इसके बाद से ही सांसद एसपी और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सांसद ढुल्लु महतो ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान झारखंड के अधिकारियों की शिकायत की है. खास कर बोकारो एसपी समेत कई अधिकारियों का नाम के साथ ज्ञापन दिया है. ढुललु महतो ने इस मुलाकात के बाद अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट लिखा है ” माननीय केन्द्रीय गृह श्री अमित साह जी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक आत्मीय मुलाकात झारखंड एवं धनबाद में चल रही गतिविधियों से श्री अमित साह जी को अवगत कराया. साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और उनके क्रियाकलापों से भी अवगत कराया. अपराध के विरुध देश में जीरो टॉलरेंस नीति के साथ भाजपा की सरकार अग्रसर है, परंतु झारखंड खास कर धनबाद में प्रशासन ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है. धनबाद के अफसरों द्वारा किए जा रहे कर्तव्यहीनता के विरुद्ध केंद्रीय स्तर से करवाई की जाए, जिससे राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके. मेरे द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों की वस्तुस्थित अवगत कराने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस पर उचित कार्रवाई करने की पहल करने का भरोसा जताया .”
माननीय केन्द्रीय गृह श्री अमित साह जी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक आत्मीय मुलाकात
— ढुलू महतो (@dhullu_mahto) July 24, 2024
झारखंड एवं धनबाद में चल रही गतिविधियों से श्री अमित साह जी को अवगत कराया। साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और उनके क्रियाकलापो से भी अवगत कराया।
अपराध के विरुध… pic.twitter.com/Cnk9AlEaxe
दरअसल 18 जुलाई को शंकर नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. इससे लोग आक्रोशित थे. इस दौरान मौके पर सांसद ढुल्लु महतो भी पहुंचे. पहुंचने के बाद बोकारो एसपी को फोन पर बात किया. इस दौरान सांसद ने अपना आपा खो दिया. एसपी को खरी खोटी सुना दी. बाद में इसकी शिकायत DGP और कोयलंचल क्षेत्र के डीआईजी के पास भी फोन कर शिकायत की थी. लेकिन अब सीधे गृह मंत्री के पास पहुंच कर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
4+