धनबाद(DHANBAD): झरिया कोयलांचल में लगातार हो रहे भू धसान के बीच प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान जारी है. इस अभियान में बीसीसीएल लोगों के निशाने पर है. शुक्रवार को ग्रीन लाइफ एवं यूथ कांसेप्ट , दलित शोषण मुक्ति मंच के संयुक्त तत्वाधान में भौरा गौरखूंटी में प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में भौरा के लोगों ने खुलकर साथ दिया और इस कार्यक्रम के समर्थन में संघर्ष करने का संकल्प लिया. यह हस्ताक्षर 4 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति तथा धनबाद के उपायुक्त को समर्पित किया जाएगा. कहा गया कि भौरा में आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिये हो रहे ओपन कास्ट माइनिंग के चलते ओवर बर्डन और कोल् डस्ट डंपिंग के दौरान खुलेआम हवा में उड़ रहे है. इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे है. ग्रीन लाइफ एवं यूथ कॉन्सेप्ट ,दलित शोषण मुक्ति मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भौरा गौरखूँटी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में भौरा के लोगों ने खुलकर हस्ताक्षर किये. और इस कार्यक्रम के समर्थन के साथ संघर्ष करने का संकल्प लिया. कहा गया कि भा०को०को०लि० सुरक्षा नियमों को तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों को ताक में रखकर काम करा रही है.
BCCL के ठेकेदार नहीं कर रहे नियमो का पालन
नियुक्त ठेकेदार धड़ल्ले से वायू प्रदूषण फैला रहे है. जिससे आम लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है. इतना ही नहीं, रात भर डस्ट उड़ने की वजह से सुबह सभी लोगों के घर, आँगन में धुल जमने के साथ -साथ कुआँ- तालाबों में धुल की चादर बिछ जाती है. लेकिन कोलियरी प्रबंधन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में ख़ामोशी है. सिविल सर्जन, धनबाद के अनुसार इस तरह का धुल एवं कोल डस्ट के वजह से आठ प्रकार के घातक जानलेवा बीमारी फैलने की संभावना है, जो कि न सिर्फ़ गंभीर है बल्कि silent killer की तरह बी है. कहा गया कि इस प्रकार की सरकारी उपेक्षा के खिलाफ एकजुट होकर ज़ोरदार आवाज़ बुलंद करने की ज़रूरत है. इस अभियान में बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव दिलीप चक्रवर्ती,ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कांसेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, शिवनारायण पासवान, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य अध्यक्ष शिव बालक पासवान, फूलचंद महतो,बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव रंजीत यादव,मो. असलम, मोहम्मद कासिम, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+