जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):धनतेरस के अवसर पर जमशेदपुर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने गरीब बच्चों के साथ खुशियां मनाया. संस्था की ओर से बिरसानगर स्थित मोची बस्ती स्कूल मे छात्रों के बीच दीपावली के दीया, मोमबत्ती, पटाखे और मिठाईयों का वितरण किया गया.
ललित दास ने कहा सामाजिक संस्था का दायित्व है कि गरीबों के घर में भी दीया जले
संस्था के संगरक्षक सह ओड़िसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने इस दौरान बस्ती के गरीब लोगों के घरों मे दीये भी जलाये. इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने मिली. ललित दास ने कहा की अपने लिए तो सभी दीपावली मनाते हैं, लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्त्ता होने के नाते संस्था के सभी सदस्यों का दायित्व है कि उनके घर कों भी रौशन करें जिनके घरों मे दीपावली मे भी अंधेरा रहता है.
बच्चों के चेहरे पर त्योहारों की खुशी लाने का प्रयास करना चाहिए
ललित दास ने कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर त्योहारों के दौरान खुशी दिखे, ऐसा प्रयास शहर के सभी संस्था कों मिलकर करना चाहिए. ताकि गरीबों की घरों में खुशियां देखी जा सके और गरीब भी त्यौहार अच्छे से मना सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+