रांची(RANCHI): झारखंड़ के पलामू जिले में सोमवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह महुआखाल पचधारा के जंगल से एक युवक का नरकंकाल पाया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब वहां के स्थानीय लोग जंगल में लकड़ी लाने गए थे तब उन्हें एक कंकाल नजर आया जिसके बाद उन्होंने विश्रामपुर थाना को इसकी खबर दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में लग गई. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने कंकाल की पहचान छिपादोहर गांव के चंद्रशेखर मिश्रा के पुत्र मोनू मिश्रा के रुप में की है और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
कपड़े और हाथ में बंधे धागे से की परिजनों ने अपने बेटे की पहचान
बता दें कि मृतक की पहचान उसके परिजनों ने कपड़े और हाथ में बंधे धागे से की है, जिसके बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर अपने बेटे की मौत की जिम्मेदारी परिजन और गांव के लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोनु पिछले कई दिनों से घर से गुमशुदा था.जिसके बाद परिजनों ने मोनू की खोज खबर कर बच्चे की लापता होने की शिकायत थाने में की थी.
परिजन लगा रहे पुलिस पर अपने बेटे का मौत का आरोप
अपने बेटे के कंकाल पाने के बाद परिजन और गांव के लोग प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा रहे हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि उनका बेटा 10 मई को ही घर से लापता था. पूरे गांव और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस खोज बीन की जगह निश्चित बैठी हुई थी. परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस नें उनके बच्चे के लापता पर गंभीरता नहीं दिखाई हैं.और इसी कारण हमें हमारे बच्चे की जगह आज कंकाल मिला हैं.
4+