रांची - रांची में जिस प्रकार से एक होटल में हत्या की गई वह चिंता का विषय है. जिस प्रकार से खुलेआम होटल के बाहर अपराधी ने गोलीबारी की और चलता बना,यह और भी चिंता की बात है.भाजपा ने रांची पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
हत्या के तौर तरीके से सवाल खड़ा किया
रांची शहर के चुटिया थाना अंतर्गत रेडिसन ब्लू जैसे 5 स्टार होटल के सामने स्थित एक्सट्रीम बार में शराब का दौर चल रहा था. तभी वहां पर गाना बजाने को लेकर ग्राहकों के दो गुट में झंझट हो गया. मारपीट तक हुई. होटल के बाउंसर ने मामला सलटाया. डीजे संचालक से कोई खास गाना बजाने का दबाव दिया जा रहा था. 12.15 बजे रात में होटल बंद कर दिया गया. उसके बाद होटल कर्मी अपने-अपने घर जाने लगे. लगभग 1.10 बजे डीजे अपने रूम जाने के लिए होटल के गेट पास खड़ा था. इसी समय एक व्यक्ति ब्रेजा कार से स्निपर गन लिए हुए आया और फिर होटलकर्मी जो डीजे बजा रहा था उसको सामने से गोली मार दी. संदीप कुछ कदम दूर भाग कर गिर गया. डीजे बजाने वाला संदीप प्रमाणिक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. गोली चलाने वाला अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से सीढ़ी से नीचे उतरता है. एक और दृश्य सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिल रहा है. जिसमें वह रेस्टोरेंट बार के बाहर गोलीबारी करता है. लेकिन पुलिस नदारद है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री साहब ने कहा कि इस तरह की घटना आम लोगों को चिंता करने वाली है शहर के महत्वपूर्ण स्थान पर जिस प्रकार से होटल कर्मी की हत्या की गई और होटल के बाहर फायरिंग की गई उससे पता चलता है कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सोई रहती है. बीजेपी के नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की पुलिस व्यवस्था पर पहले से ही हम लोग सवाल खड़ा करते रहे हैं. पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को पड़कर उसे कठोर सजा दिलाने की व्यवस्था करे.
4+