बिगड़ रहे हालात फिर क्यों नहीं पास हो रहा संशोधित झरिया मास्टर प्लान, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

बारिश का सीजन है.  वर्षा का पानी जमीन के भीतर जाते ही अग्नि प्रभावित इलाकों की जमीन   से धुआं निकलने लगता है.  जगह-जगह धसान  की घटनाएं हो रही है.  यहां तक कि  जिन लोगों को शिविर में रखा गया है, वह जगह भी जमींदोज  हो रही  है.  बड़े-बड़े अधिकारी लगातार पुनर्वास का आदेश और निर्देश दे रहे है.  लेकिन कोयलांचल की एक अलग ही कहानी है.

बिगड़ रहे हालात फिर क्यों नहीं पास हो रहा संशोधित झरिया मास्टर प्लान, पढ़िए इस रिपोर्ट में !