जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर वन प्रमंडल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर सोनारी थाना क्षेत्र में विभागीय पदाधिकारियों ने छापामारी कर लेपर्ड के छाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर की डीएफओ शबा आलम अंसारी ने कहा कि काफी दिनों से उन लोगों को सूचना मिल रही थी कि जमशेदपुर का एक व्यक्ति लेपर्ड के छाल को लेकर 10 करोड़ के साथ डील करने में लगा हुआ है.
काफ़ी दिनों से वन विभाग को मिल रही थी शिक़ायत
इस सूचना के आलोक में सोनारी थाना क्षेत्र में छापामारी कर लेपर्ड के छाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.डीएफओ शबा आलम अंसारी ने कहा कि इस लेपर्ड की तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते है जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
गिरफ़्तार 3 आरोपियों को जेल भेजा गया
जमशेदपुर रेंज के रेंजर दीगविजय सिंह ने बताया कि एक टीम बनाकर गढ़वा में भी वन विभाग के पदाधिकारी छापामारी कर रहे हैं. इस ग्रुप का सरगना कौन है उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही हैं वहीं उन्होंने कहा कि इस तरीके से जानवरों की छाल की तस्करी करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+