गिरिडीह(GIRIDIH): बुधवार 28 जून के दिन बिजली की समस्या से हो रही परेशान को लेकर जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में सैकड़ों समर्थक और ग्रामीणों ने विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया. वहीं मामले पर श्री सिंह ने बताया कि बुढ़ियाखाद, सेंट्रलपित, 16 न० चुंजका, मोतीमोहल्ला निमतल्ला, पत्रोंडीह में लगातार बिजली की समस्या बनी रहती है.
बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने किया कार्यालय का घेराव
जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. जिसकी शिकायत को लेकर कार्यालय आने पर कोई अधिकारी और कर्मी उपस्थित नहीं मिले. विवश होकर कार्यालय का घेराव किया गया. मौके पर चुंजका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास ने बताया कि हमारे पंचायत में मुस्लिम लोगों की बड़ी आबादी है. और उनका बकरीद का त्योहार कल है. बिजली नहीं रहने से उनको काफी समस्या हो रही है. जबतक बिजली विभाग निरंतर बिजली नहीं देता है. तबतक विरोध जारी रहेगा.
ग्रामीणों के साथ जेएमएम के कई नेता कार्यकर्ता रहे मौजूद
मौके पर जेएमएम के अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, राहुल कुमार मोनू, उपमुखिया सद्दाम, मो सरफराज अंसारी यूथ इंटक प्रदेश सचिव, सरफुद्दीन, मो मुख्तार, गुलाम, मो कलीम, मो मुमताज, मो मजहर, मंजूर, मिन्हाज, नियाज़, सलीम, सद्दाम, कलाम, अवेश, मो० तबारक, करण समेत अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+