धनबाद के SNMMCH के सफाई कर्मी हड़ताल पर, जानिए क्या है उनकी मांग


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के SNMMCH अस्पताल में रविवार से सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है. आज सुबह से ही सफाई काम बंद है. कर्मियों की मांग है कि उन्हें कम पैसा दिया जाता है. कंपनी जब तक पैसा बढ़ाएगी नहीं, तब तक वह काम नहीं करेंगे. बता दें कि अस्पताल में सफाई को लेकर पिछले दो-तीन महीनों से दिक्कतें आ रही हैं. सफाई का काम हजारीबाग की एक एजेंसी को दिया गया है.
पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी एक सप्ताह पहले अधीक्षक ने एजेंसी को कड़ा पत्र लिखा था. उसके बाद सफाई व्यवस्था में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन रविवार से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है. आपको बता दें कि धनबाद का SNMMCH कोयलांचल का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और यहां रोज मरीजों की भारी भीड़ लगती है.
4+