धनबाद जिला परिषद के कंधों पर है 12 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने की जिम्मेवारी लेकिन नहीं है एक भी डॉक्टर


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के 12 लाख लोगों के विकास की जिम्मेवारी धनबाद जिला परिषद के कंधे पर है. विकास के अलावे स्वास्थ्य सेवा भी जिला परिषद को ही देखना है. लेकिन जिला परिषद के पास एक भी डॉक्टर नहीं है, जबकि धनबाद जिला परिषद के अधीन 16 होम्योपैथिक अस्पताल ,दो यूनानी चिकित्सालय, चार मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र तथा 5 परिवार नियोजन केंद्र हैं .लेकिन एक भी जिला परिषद के पास डॉक्टर नहीं है. जानकारी के अनुसार पहले डॉक्टर थे. लेकिन सभी रिटायर हो गए. उसके बाद एक भी नियुक्ति नहीं की गई .भवन भी जर्जर हो रहे हैं. रखरखाव के अभाव में गिरने लगे हैं. ऐसे में इन मुद्दों पर न कभी आंदोलन होता है और न कभी आवाज उठती है. हां ,बात बात पर धरना प्रदर्शन और नेतागिरी करने वाले लोग जरूरी मूल समस्याओं पर चुप्पी साधे रहते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+