जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर में जहां सुबह गर्मी ने लोगों को परेशान किया, वही दोपहर होते ही मौसम ने करवट बदल ली. चारो तरह अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस झमझमाती बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी हो मगर इसी आंधी-तूफान ने लोगों को मुसीबत में भी डाला है. इस बारिश से न केवल लोगों को परेशानी हुई है बल्कि इसके कई जगहों पर स्वच्छता की पोल खोल कर रख दिया है. कई पॉश इलाकों में नाली और बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जमशेदपुर के सोनारी मेन रोड, डीसी आवास, जुगली पार्क सड़क, एमजीएम चौक समेत कई जगहों पर लबालब पानी सड़कों को तालाब में तब्दील हो गया, और इस बारिश ने शहर के नगर निगम और जुसको प्रबंधन की स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी.
साफ सफाई में लापरवाही
इस बारिश ने नगरपालिका की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. इससे साफ साबित होता है कि साफ सफाई में कितनी लापरवाही की जाती है. नियमित साफ सफाई नहीं होने कारण बारिश से नालियों का सारा मलबा सड़क पर आ गया. जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई व सड़कों पर गंदगी पसर गई. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग नगरपालिका को कोसने लगे है और सवाल खड़े कर रहे है. नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां कचरों से भरी रहती है. इस कारण बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के मध्य, पूर्वी व दक्षिण भाग के जिले जैसे गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीड, बोकारो, हजारीबाग, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में आज भी बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिल सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
4+